दरअसल, मैड्रिड में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को 'हॉलीवुड रिटर्न' कह दिया था। सलमान ने उनसे स्टेज से उतरकर बैठ जाने को कहा। सभी एक्टर्स तो स्टेज से उतर गए, लेकिन दोनों मस्तानी एक्ट्रेसेज स्टेज पर ही रुककर एक-दूसरे से बात करने लगीं। इस पर सलमान ने कमेंट किया, 'ये दोनों अब विदेश चली गई हैं, हॉलीवुड मूवीज करती हैं। इन्हें अब भारतीय सिनेमा से कोई मतलब नहीं है।'
आईफा अवार्ड में इस बार रणवीर की 'बाजीराव मस्तानी' और सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के बीच कड़ी टक्कर थी। लेकिन दीपिका से जब बेस्ट एक्टर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने तुरंत रणवीर का नाम ले दिया, जबकि सलमान की एक्टिंग की भी काफी तरीफ 'बजरंगी भाईजान' के लिए सुनने को मिली थी।
दीपिका की बात सही भी साबित हुई। आईफा में बेस्ट एक्टर का अवार्ड 'बाजीराव मस्तानी' के लिए रणवीर सिंह को ही दिया गया। रणवीर इन दिनों पेरिस में फिल्म 'बेफिक्रे' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग एक ही शेड्यूल में होनी है। हालांकि रणवीर अवार्ड लेने के लिए मैड्रिड पहुंचे थे। 'बेफिक्रे' में उनके अपोजिट वाणी कपूर नजर आएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें