/*-------- Begin Drop Down Menu -------*/ #menubar { background: #8E8E8E; width: 840px; color: #FFF; margin: 0px; padding: 0; position: relative; border-top:1px solid #B2FFFF; height:35px; } #menus { margin: 0; padding: 0; } #menus ul { float: left; list-style: none; margin: 0; padding: 0; } #menus li { list-style: none; margin: 0; padding: 0; border-left:1px solid #1A6680; border-right:1px solid #1A6680; height:35px; } #menus li a, #menus li a:link, #menus li a:visited { color: #FFF; display: block; font:normal 12px Arial, Tahoma, Helvetica, FreeSans, sans-serif; margin: 0; padding: 9px 12px 10px 12px; text-decoration: none; } #menus li a:hover, #menus li a:active { background: #130000; /* Menu hover */ color: #FFF; display: block; text-decoration: none; margin: 0; padding: 9px 12px 10px 12px; } #menus li { float: left; padding: 0; } #menus li ul { z-index: 9999; position: absolute; left: -999em; height: auto; width: 160px; margin: 0; padding: 0; } #menus li ul a { width: 140px; } #menus li ul ul { margin: -25px 0 0 160px; } #menus li:hover ul ul, #menus li:hover ul ul ul, #menus li.sfhover ul ul, #menus li.sfhover ul ul ul { left: -999em; } #menus li:hover ul, #menus li li:hover ul, #menus li li li:hover ul, #menus li.sfhover ul, #menus li li.sfhover ul, #menus li li li.sfhover ul { left: auto; } #menus li:hover, #menus li.sfhover { position: static; } #menus li li a, #menus li li a:link, #menus li li a:visited { background: #B3B3B3; /* drop down background color */ width: 120px; color: #FFF; display: block; font:normal 12px Arial, Tahoma, Helvetica, FreeSans, sans-serif; margin: 0; padding: 9px 12px 10px 12px; text-decoration: none; z-index:9999; border-bottom:1px solid #1A6680; } #menus li li a:hover, #menusli li a:active { background: #130000; /* Drop down hover */ color: #FFF; display: block; margin: 0; padding: 9px 12px 10px 12px; text-decoration: none; } /*-------- End Drop Down Menu -------*/

सोमवार, 13 नवंबर 2017

गलती हो तो महिला पर भी दर्ज करें केस: मुंबई ट्रैफिक पुलिस मामले पर NCW

नई दिल्ली/मुंबई.मलाड में महिला और बच्चे समेत कार ले जाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने रविवार को कहा, "पुलिसवालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए। लेकिन, महिला ने भी गैरजिम्मेदाराना व्यवहार किया है तो उसके खिलाफ भी एक केस दर्ज किया जाना चाहिए।' बता दें कि शुक्रवार को मुंबई में ट्रैफिक पुलिस ने एक कार को क्रेन से उठा लिया, जिसकी पिछली सीट पर महिला अपने 7 महीने के बच्चे को दूध पिला रही थी। बता दें कि इस मामले में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।

और क्या कहा NCW ने इस मामले पर?

- रेखा शर्मा ने कहा, "जब मैंने पिछली रात ये वीडियो देखा तो मेरा पहला रिएक्शन था कि पुलिसवाले को सस्पेंड किया जाना चाहिए और उसके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। लेकिन, मैंने सुबह पढ़ा कि महिला चलती कार में बैठी रही। मेरी पहली चिंता बच्चे को लेकर हुई। अगर महिला के खिलाफ कोई केस बनता है तो केस किया जाना चािहए। लेकिन, किसी भी तरह इस मामले में दोषी पुलिसवालों को नहीं बख्शा जाना चाहिए।"
- NCW अध्यक्ष ने कहा कि कमीशन ने इस मामले में डीजीपी को एक लेटर लिखकर सख्त एक्शन लेने की डिमांड की है।
क्या घटना से पहले बच्चा कार के बाहर था?
- इस घटना का ताजा वीडियो सामने आया है, उसमें 7 माह का बच्चा कार के बाहर किसी फैमिली मेंबर के हाथ में दिखाई पड़ रहा है। इस वीडियो के मुताबिक, जब ट्रैफिक पुलिस ने कार ले जाने की चेतावनी दी तो बच्चे को कार के अंदर ले लिया गया। इससे जाहिर होता है कि पेरेंट्स की तरफ से इस घटना को टाला जा सकता था।
महाराष्ट्र के सीएम ने क्या कहा?
- महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। निश्चित रूप से ये बेहद असंवेदनशील और खतरनाक है कि जिस गाड़ी में महिला और बच्चा बैठे थे, उसे इस तरह से ले जाया गया। पुलिसवाले को सस्पेंड कर दिया गया है। महकमे को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं कि हालात और संवेदनशीलता को ध्यान में रखें ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों।"

महिला ने इस घटना पर क्या कहा था?
- कार में बच्चे के साथ बैठी महिला ने शनिवार को कहा था, "कार ले जाने वाले पुलिसवालों ने एक बार भी मुझसे नीचे उतरने को नहीं कहा। जब मैंने उन्हें ये बताया कि मैं अपने बच्चे को दूध पिला रही हूं, इसके बाद भी वो लोग नहीं रुके।"
क्या है पूरा मामला?
- घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। मलाड की एसवी रोड पर एक महिला अपने 7 महीने के बच्चे के साथ अपनी कार में बैठी हुई थी। वह बच्चे को दूध पिला रही थी, तभी ट्रैफिक पुलिसवाले आए और कार को क्रेन से उठाकर जाने लगे। पुलिस के मुताबिक कार सड़क पर गलत ढंग से पार्क की गई थी।
- कार के अंदर से महिला और आसपास के लोग पुलिसवालों को आवाज लगा रहे थे, लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया।
किस तरह सामने आई ये घटना?
- एक शख्स ने इस घटना का वीडियो तैयार किया। इस शख्स ने बार-बार कार में महिला और बच्चे के होने की बात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल से कही। लेकिन, उसने अनसुनी कर दी। 
- वीडियो बनाने वाला शख्स ये कहते हुए सुनाई दे रहा है कि वो (महिला) फाइन भरने के लिए तैयार है। अगर बच्चा मर गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें