नई दिल्ली [प्रेट्र]। एक अध्ययन में पाया गया है कि खड़े होने में लड़खड़ाने और कमजोरी महसूस करने वाले लोगों में डिमेंशिया या स्ट्रोक का खतरा हो सकता है। ऐसे लोगों को आने वाले समय में इस तरह के खतरों का सामना करना पड़ सकता है। ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट के चलते खड़े होने में लड़खड़ाहट और कमजोरी महसूस होती है।
यह निष्कर्ष औसतन 54 साल की उम्र के 11,709 प्रतिभागियों पर किए गए अध्ययन के आधार पर निकाला गया है। इन सब पर औसतन 25 साल तक नजर रखी गई।