Guru Purnima: जानिए भारतीय इतिहास के महान गुरुओं के बारे में
नई दिल्ली: आज यानि 27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को 'गुरुपूर्णिमा' कहते हैं. आज ही के दिन चार वेदों के व्याख्याता महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. इसलिए गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है. गुरुपूर्णिमा के दिन शिष्य अपने गुरु की पूजा करते हैं और उन्हें उपहार भी देते हैं. गुरु पूर्णिमा के मौके पर हम आपको कुछ ऐसे ही गुरुओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी महानता भारतीय इतिहास में दर्ज है.
आइये जानते है भारतीय इतिहास के महान गुरुओं के बारे में.
द्रोणाचार्य कौरवों और पांडवों के गुरु रहे द्रोणाचार्य भारतीय इतिहास के महान गुरुओं में से एक हैं. ऐसा कहा जाता है कि द्रोणाचार्य का जन्म उत्तरांचल की राजधानी देहरादून में हुआ था. महाभारत युद्ध के समय वह कौरव पक्ष के सेनापति थे. आपको बता दें कि गुरु द्रोणाचार्य को एकलव्य ने अपना अंगूठा गुरु दक्षिणा के रूप में दिया था.
गुरु वशिष्ठ गुरु वशिष्ठ राजा दशरथ के चारों पुत्रों के गुरु थे. वशिष्ठ के कहने पर दशरथ ने अपने चारों पुत्रों को ऋषि विश्वामित्र के साथ आश्रम में राक्षसों का वध करने के लिए भेज दिया था. गुरु वशिष्ठ को राजा बने बिना जो सम्मान प्राप्त था उसके सामने राजा का पद छोटा दिखता था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें