NEWS FLASH: शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स ने 37368 और निफ्टी ने 11283 की ऐतिहासिक ऊंचाई छुई
दिल्ली में आयोजित होने वाली इस खास वार्ता में दोनों देश के प्रतिनिधि व्यापार को बढ़ावा देने से लेकर तमाम तरह के मुद्दों पर बात करेंगे. इस पूरी वार्ता का मुख्य मकसद दोनों देशों के बीच व्यापार के माध्यम से संबंध को और बेहतर करना है. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अब तक महाराष्ट्र के पांच विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. महाराष्ट्र विधानसभा के सूत्रों ने बताया कि भरत भाल्के (कांग्रेस), राहुल अहेर (भाजपा) और दत्तात्रेय भारणे (राकांपा) ने आज विधायक पद से इस्तीफे दे दिए. इससे पहले कल हर्षवर्धन जाधव (शिवसेना) और भाऊसाहब पाटिल चिकटगांवकर (राकांपा) ने आरक्षण की मांग के समर्थन में इस्तीफा देने की पेशकश की थी. वहीं आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) बंपर जीत हासिल करती दिख रही है. रुझानों के मुताबिक, पीटीआई को सबसे ज्यादा 119 सीटें मिलती दिख रही हैं. ऐसे में इमरान खान का प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है. रुझानों के बाद पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इमरान खान ने प्रेस कांफ्रेंस में गरीबी, आतंक से लेकर कश्मीर मुद्दे तक की बात की. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें