शुक्रवार, 27 जुलाई 2018
U19 Test: भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट भी पारी के अंतर से जीता, सीरीज पर किया कब्जा
हम्बनटोटा:
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सिद्धार्थ देसाई की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत अंडर-19 टीम ने आज यहां दूसरे युवा टेस्ट क्रिकेट मैच में श्रीलंका अंडर-19 को पारी और 147 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय युवा टीम ने दो टेस्ट की सीरीज 2-0 के अंतर से अपने नाम कर ली है. श्रीलंकाई टीम ने फॉलोआन के बाद अपनी दूसरी पारी आज सुबह तीन विकेट पर 47 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसकी पूरी टीम 150 रन पर ढेर हो गई.
NEWS FLASH: शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स ने 37368 और निफ्टी ने 11283 की ऐतिहासिक ऊंचाई छुई
दिल्ली में आयोजित होने वाली इस खास वार्ता में दोनों देश के प्रतिनिधि व्यापार को बढ़ावा देने से लेकर तमाम तरह के मुद्दों पर बात करेंगे. इस पूरी वार्ता का मुख्य मकसद दोनों देशों के बीच व्यापार के माध्यम से संबंध को और बेहतर करना है. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अब तक महाराष्ट्र के पांच विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. महाराष्ट्र विधानसभा के सूत्रों ने बताया कि भरत भाल्के (कांग्रेस), राहुल अहेर (भाजपा) और दत्तात्रेय भारणे (राकांपा) ने आज विधायक पद से इस्तीफे दे दिए. इससे पहले कल हर्षवर्धन जाधव (शिवसेना) और भाऊसाहब पाटिल चिकटगांवकर (राकांपा) ने आरक्षण की मांग के समर्थन में इस्तीफा देने की पेशकश की थी. वहीं आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) बंपर जीत हासिल करती दिख रही है. रुझानों के मुताबिक, पीटीआई को सबसे ज्यादा 119 सीटें मिलती दिख रही हैं. ऐसे में इमरान खान का प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है. रुझानों के बाद पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इमरान खान ने प्रेस कांफ्रेंस में गरीबी, आतंक से लेकर कश्मीर मुद्दे तक की बात की. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
Guru Purnima: जानिए भारतीय इतिहास के महान गुरुओं के बारे में
नई दिल्ली: आज यानि 27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को 'गुरुपूर्णिमा' कहते हैं. आज ही के दिन चार वेदों के व्याख्याता महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. इसलिए गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है. गुरुपूर्णिमा के दिन शिष्य अपने गुरु की पूजा करते हैं और उन्हें उपहार भी देते हैं. गुरु पूर्णिमा के मौके पर हम आपको कुछ ऐसे ही गुरुओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी महानता भारतीय इतिहास में दर्ज है.
राफेल डील पर कांग्रेस का फिर हमला : रक्षा मंत्री ने झूठ बोला, मोदी सरकार ने नियमों को तोड़ा
नई दिल्ली: राफेल डील पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने नियमों की सभी नियमों की अनदेखी की है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि संसद में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने झूठ बोला है. राफेल डील रक्षा सौदे में क्रोनी कैपिटलिज्म का सबसे बड़ा उदाहरण है. राफेल का सच छुपाया जा रहा है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुरुवार निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस सौदे के माध्यम से देश के एक नामी उद्योगपति को चार
सदस्यता लें
संदेश (Atom)